डायल 112 पर मिलेगी आपातकालीन सेवाएं 15 से 20 मिनट में जरूरतमंद को मिलेगी मदद

August 9, 2021

डायल 112 पर मिलेगी आपातकालीन सेवाएं
15 से 20 मिनट में जरूरतमंद को मिलेगी मदद

हिसार, 09 अगस्त  रवि पथ :

राज्य सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को किसी भी संकट की स्थिति में आपातकालीन सेवाएं मुहैया करवाने के लिए डायल 112 प्रोजेक्ट की शुरुआत की हैै।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में डायल 112 करने के पश्चात् आपातकालीन सेवाएं 15 से 20 मिनट में उपलब्ध होंगी। इन सेवाओं में पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित अन्य कई सुविधाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोगों को शीघ्र सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए डायल 112 कंट्रोल रूम का मुख्यालय पंचकूला में बनाया गया है। डायल 112 के तहत शिकायतों पर कार्यवाही के लिए जिले या थाने की सीमा बंदिश नहीं होगी। कंट्रोल रूम से शिकायतकर्ता की लोकेशन के निकटतम वाहन स्टॉफ को सूचना दी जाएगी, जो कि तत्काल पहुंचकर शिकायतकर्ता को मदद उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि कहीं से भी डायल 112 कॉल करने पर बात सीधी कंट्रोल रूम में होगी। इसके पश्चात यहां से बात करने वाले की पूरी लोकेशन व नंबर सहित अन्य डिटेल को नोट किया जाएगा। उसके बाद संबंधित क्षेत्र की टीम से कॉन्टेक्ट किया जाएगा। उसे पूरा मैसेज दिया जाएगा, जिसके बाद संबंधित टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करेगी।