किसान आंदोलन की मजबूती के लिए मय्यड़ टोल पहुंचे विधायक बलराज कुंडू

June 4, 2021

किसान आंदोलन की मजबूती के लिए मय्यड़ टोल पहुंचे विधायक बलराज कुंडू

राकेश टिकैत के साथ आंदोलन की आगामी रणनीति पर कुंडू ने की चर्चा

सरकार की साजिशों से आंदोलन को बचाकर आगे बढ़ाएंगे : कुंडू

किसान और जवान के बीच टकराव से बचना होगा, आंदोलन को हिंसा से बचाना बहुत जरूरी

हिसार / मय्यड़ टोल, 4 जून  रवि पथ :

किसान आंदोलन में शुरू दिन से बढ़ चढ़कर भाग ले रहे महम विधायक बलराज कुंडू आज हिसार के मय्यड़ टोल किसान धरने पर पहुंचे और किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात कर आंदोलन के वर्तमान स्वरूप एवं भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की। इसी दौरान दोनों ने साथ बैठकर किसान धरने पर ही लंगर भी छका और कुंडू ने राकेश टिकैत को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। धरने पर बैठे किसानों को सम्बोधित करते हुए कुंडू ने कहा कि हमें सरकार की साजिशों से बचते हुए किसान आंदोलन को कामयाबी तक लेकर जाना है।

हमें किसी भी सूरत में हिंसा और पुलिस के साथ टकराव से बचना है क्योंकि उससे आंदोलन खराब हो सकता है और सरकार इसी तरह के मौकों की तलाश में है ताकि वह किसान आंदोलन को बदनाम कर सके। किसान भाई अपने-पराए को पहचानकर साजिश करने वालों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि भले ही हमारा संघर्ष लम्बा हो रहा है लेकिन आखिर में जीत किसानों की ही होगी और केंद्र को तीनों काले कानून वापस लेने पड़ेंगे।