किसान आंदोलन की बागड़ौर अब युवा किसानों के हाथ में

February 13, 2021

किसान आंदोलन की बागड़ौर अब युवा किसानों के हाथ में

हिसार, 13 फरवरी :

युवा किसान सम्मेलन आज जाट धर्मशाला में किसान सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार व युवा किसान नेता प्रदीप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ। संचालन जिला सचिव सतबीर धायल व युवा किसान नेता जितेंद्र बूरा बधावड़ ने संयुक्त रूप से किया। सभा के जिला प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि आज के इस सम्मेलन में जितेंद्र बूरा व प्रदीप सिंह को किसान सभा व युवा किसान सभा का सर्वसम्मति से कन्वीनर चुना गया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सूबेसिंह बूरा ने कहा कि आज के इस आंदोलन का नेतृत्व युवा किसान करेंगे और यह नेतृत्व हिसार तक सीमित न रखकर पूरे प्रदेश एवं देश स्तर पर होगा। इसी प्रकार युवा किसान नेतृत्व का गठन करते हुए आंदोलन को जीत की तरफ ले जाएगा। युवा किसान नरेश दिनोद ने कहा कि इस आंदोलन को आज युवाओं की जरूरत है। यह आंदोलन देश की दिशा और दशा बदलेगा।

जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने आए हुए सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का युग नौजवानों का युग है और नौजवान ही इस युग में निर्णायक परिवर्तन ला सकते हैं। सम्मेलन को ऋषिकेश राजली, अनिल मान, डॉक्टर बलजीत भ्याण, बलबीर नंबरदार, राजकुमार ठोलेदार, संदीप धीरणवास, मेजर नरषोत्तम आदमपुर, सुभाष कौशिक, कृष्ण कुमार गावड़, कर्म सिंह, रोहतास, दयानंद ढुकिया, मुकेश, अनु सूरा, सुरेन्द्र मान, विनोद, शाहनबाज, राजीव पातड़, किरण बधावड़, अशोक, रणजीत उकलाना, बारूराम मुकलान, श्रद्धानंद राजली आदि नेताओं ने संबोधित किया।