आर० डी० एम० ने धूमधाम से मनाया “आजादी का अमृत महोत्सव”

August 15, 2022

आर० डी० एम० ने धूमधाम से मनाया “आजादी का अमृत महोत्सव”

15 अगस्त 2022 रवि पथ :

आर० डी० एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल में “आजादी का अमृत महोत्सव” बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया । आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 76 वें स्वतंत्रता समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व अध्यापकों ने भी अपने भावुक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी ।
“आजादी का अमृत महोत्सव” जश्न की शुरुआत स्कूल निदेशक डॉ० के० सी० शर्मा ने प्रधानाचार्या  शालू एस० कटारिया व आर० डी० एम० परिवार के साथ ‘ध्वजारोहरण’ के साथ की । सामूहिक ‘राष्ट्रगान’ के साथ आर० डी० एम० परिवार ने देश के प्रति अपना सम्मान व एकता व्यक्त की । डॉ० के० सी० शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब पर आजादी के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों का अतुलनीय ऋण है । इस आजादी को कायम रखना ही हम सब भारतीयों का परम कर्तव्य है ।
स्कूल प्रधानाचार्या  शालू एस० कटारिया ने विद्यार्थियों को सदैव सैनिकों का सम्मान करने व अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया ।
इस पावन समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न सामूहिक नृत्य व सामूहिक गीत, कविताओं, भाषण व देशभक्ति से ओत-प्रोत, भावुक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
विद्यालय की जीव-विज्ञान प्राध्यापिका कोमल भाटिया ने शहीद हो रहे सैनिक के दर्द को अपनी भावुक कविता से अभिव्यक्त किया । अंग्रेजी अध्यापिका पूजा रानी ने “ऐं मेरे वतन के लोगों” गीत से सभी को भाव विभोर कर दिया ।


कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या  शालू एस० कटारिया ने विद्यालय परिवार तथा सभी क्षेत्रवासियों को “स्वतन्त्रता दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।