राकेश टिकैत के आगमन को लेकर बदोवाल टोल प्लाजा पर सभी तैयारियों पूर्ण

June 2, 2021

राकेश टिकैत के आगमन को लेकर बदोवाल टोल प्लाजा पर सभी तैयारियों पूर्ण

उझाना गांव में तप कर रहे किसान के पास भी जाएंगे किसान नेता
अनिल कुमार

नरवाना, 2 जून  रवि पथ :

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राके श टिकैत सहित अन्य कई नेता वीरवार को उझाना व बदोवाल टोल प्लाजा पर पहुंच सकते हैं। जिसको लेकर बदोवाल टोल प्लाजा द्वारा सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है। किसान नेता होशियार सिंह ने कहा कि लगभग 100 वालंटियरों को कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। ताकि किसी प्रकार की अ अव्यवस्था यहां ना हो। वहीं उझाना गांव में किसान नेताओं के आगमन की तैयारियां पूर्ण हो गई है। बता दें कि उझाना गांव का किसान रामभज तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आग के सात धूनों के बीच बैठक पिछले 5 दिनों से तप कर रहा है। जिसे मनाने सयुंक्त किसान मोर्चा के सदस्य यहां उझाना पहुंच रहे हंै। इससे पहले पूरे जिले के किसान रामभज को मनाने का प्रयास कर चुके हैं।

लेकिन रामभज का कहना की जिद है कि जब तक सरकार की आत्मा को जगा नहीं दिया जाता और सरकार तीनों कृषि कानून रद्द नहीं करती तब तक वह अपना तप समाप्त नहीं करेगा। वहीं बदोवाल टोल प्लाजा पर चल रहे धरने में किसान सतबीर ङ्क्षसंह ने बताया कि धरने के दौरान लगातार हर रोज अलग अलग गांवों में 5-5 पुरूष व महिलाओं नए कृषि कानूनों के विरोध में क्रमिक अनशन कर रहे हैं। बुधवार को दर्शना ,राधा देवी, बहतेरी ,गुड्डी, नीलम ने क्रमिक अनशन किया। उन्होंने कहा कि सरकार भले ही अपने आपको किसानों से छुपाती रहे। लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब किसान सरकार को कुर्सी से घसीट लेगें और अपने आंदोलन में सफलता हासिल करेेगें। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमारी लड़ाई लम्बे समय तक जारी रह सकती है। लेकिन हम हार नहीं मानेगें। अपनी जमीन व किसान की नस्ल को बचाने के लिए अंतिम सांस तक नए कृषि कानूनों के खिलाफ हमें आंदोलन में डटे रहेगें।