आफताब ने किया धोखा तो भाजपा सरकार ने बनाई इंडऱी उपतहसील

आफताब ने किया धोखा तो भाजपा सरकार ने बनाई इंडऱी उपतहसील
ग्रामीणों ने स्वागत समारोह आयोजित कर सरकार व भाजपा नेताओं का जताया आभार
रवि पथ ब्यूरो नूंह, 9 जून 19
हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में इंडऱी को उपतहसील की मंजूरी देने पर रविवार को इंडऱी गांव की चौपाल पर विकास संघर्ष समिति इंडऱी के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इंडऱी उपतहसील के करीब तीन दर्जन गांवों के सरपंच व मौजिज लोगों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस मांग को लेकर पूर्व की हुड्डा सरकार तथा तत्कालीन विधायक आफताब अहमद ने क्षेत्र की जनता के साथ राजनीति करते हुए लोगों के सााि धोखा किया था। लेकिन प्रदेश की वर्तमान खट्टर सरकार ने शासन संभालते ही इंडऱी उपतहसील की घोषणा की थी। सरकार की तरफ से लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप देशवाल और नूंह से प्रत्याशी रहे कुंवर संजय सिंह का पगड़ी बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही समिति ने उपतहसील के लिए लंबे समय तक चले संघर्ष में साथ देने व सहयोग करने वाले सभी गांवों के लोगों का भी आभार जताया।