विधानसभा आदमपुर एक नजर -ताजा ख़बर

August 6, 2023

आदमपुर

पीड़ित और शिकायतकर्ता के बयान अलग,पेचीदा हुआ केस

आदमपुर एक नाबालिग ने हांसी, जयपुर और आदमपुर की पुलिस को परेशानी में डाल दिया। नाबालिग इस समय करीब 8 माह की गर्भवती है। लेकिन उसकी दादी और नाबालिग के बयान अलग-अलग होने के कारण दो थानों की पुलिस के बाद मामला आदमपुर पुलिस के पास पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, 14 नवम्बर 2022 को हांसी ग्रामीण क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला ने हांसी सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि 13 नवम्बर 2022 को उसकी पोती के पेट में दर्द हुआ तो वह बरवाला के निजी अस्पताल में ले गई।
अल्ट्रासाउंड करने पर डाक्टर ने उसे 26 हफ्ते की गर्भवती बताया और हिसार के नागरिक अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। इस पर बुजुर्ग महिला अपनी पोती को घर पर ले आई। पुलिस शिकायत में बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसकी पोती ने बताया कि जब वह अपनी मौसी के पास कोटपुतली गई तो वहां अपने मामा की परचून की दुकान पर बैठ जाती थी। यहां पर उसकी दोस्ती अमित नाम के लड़के से हो गई। एक दिन अमित ने उसे मिलने के लिएबुलाया तो वह पास के एक खाली प्लाट में उसके पास चली गई।वहां पर अमित ने उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद किसी को भी इसके बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। अमित ने इसके बाद 2-3 बार फिर उसी प्लाट में गलत काम किया। इससे वो गर्भवती हो गई। हांसी सदर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को जयपुर ग्रामीण पुलिस के पास भेज दिया। वहां पर पीड़ित नाबालिग के बयान हुए तो नाबालिग ने अपनी दादी से अलग कहानी बयां कर दी। नाबालिग ने जयपुर ग्रामीण पुलिस को बताया कि वह आदमपुर क्षेत्र के मोड़ाखेड़ा गांव में अपनी बुआ के घर गई थी।वहां पर किसी अनजान लड़के ने उसके साथ गलत काम किया। लड़की के बयान पर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने दोबारा हांसी ग्रामीण पुलिस और आदमपुर पुलिस को मामला भेज दिया। अब आदमपुर पुलिस ने इस मामले में गांव अज्ञात युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

आदमपुर

पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने गया व्यक्ति लापता

आदमपुर थाना के अंतर्गत आने वाले गांव भाणा से अपनी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने गया एक व्यक्ति लापता हो गया। शिकायत में गांव भाणा निवासी दलीप ने बताया कि उसका करीब 50 वर्षीय बेटा रमेश कुमार एक अगस्त को सुबह करीब 10 बजे अपने मोटरसाइकिल पर गांव चुली बागड़ियान के सरकारी अस्पताल से अपनी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र लाने के लिए गया था, लेकिन अभी तक वापिस नहीं लौटा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 346 के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags: , , ,