आजादी के योगदान में शहीद राव तुलाराम का नाम हमेशा सुनहरी अक्षरों में देश के इतिहास में सदा चमकता रहेगा: ओमप्रकाश यादव

December 9, 2020

आजादी के योगदान में शहीद राव तुलाराम का नाम हमेशा सुनहरी अक्षरों में देश के इतिहास में सदा चमकता रहेगा: ओमप्रकाश यादव

अमर शहीद राव तुलाराम की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

नारनौल 9 दिसंबर रवि पथ :

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज अपने कार्यालय में अमर शहीद राव तुला राम की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि राव तुला राम का जन्म रेवाड़ी जिले के रामपुरा हाउस में राव पूर्ण सिंह के घर आज ही के दिन 9 दिसंबर 1825 को हुआ उनकी माता का नाम महारानी ज्ञानकौर था। महज 12 वर्ष की उम्र में ही राव तुलाराम के सिर से पिता का साया उठ गया था। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए 4 पैदल पलटन दो घुड़सवार रजमेंट व दो तोपखाने भर्ती किए तथा देश की आजादी के लिए उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। यादव ने कहा कि राव तुलाराम की कार्य क्षमता व सुशासन की पकड़ से अंग्रेजी सेना भी कायल थी। उन्होंने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में राव तुलाराम व उसकी सेना ने नारनौल के निकट नसीबपुर मैदान में अंग्रेजों की विशाल सेना व भारी तोपखाने का मुकाबला करते हुए अंग्रेजी सेना के 3 सैन्य अधिकारी कर्नल जेराई, कैप्टन बानकोट, वैलेजली व उनकी सेना को मार गिराया।

उन्होंने कहा कि आज भी नसीबपुर की मिट्‌टी लाल हो जाती है। नारनौल के नसीबपुर के भीषण संग्राम को देखकर अंग्रेजी शासन की नींव भी हिल गई थी। राव तुलाराम का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है। हम रहे या ना रहे देश की आजादी के योगदान में किए गए कार्य के लिए राव तुलाराम का नाम सुनहरी अक्षरों में देश के इतिहास में सदा चमकता रहेगा। स्वतंत्रता संग्राम में उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर इतिहासकार जसवंत प्रभाकर मंडलाना, हंसराज चौहान नगर पार्षद, प्रभाती लाल बोहरा बड़गांव, बाबूलाल खानपुर, प्रोफेसर आरके यादव, डॉक्टर जयप्रकाश यादव, निजी सचिव गजेन्द्र यादव, प्रदीप यादव, डॉ. सुनील यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।