व्यापार मंडल का बड़ा ऐलान जरूरत पड़ी तो करेंगे हरियाणा बंद

November 9, 2021

व्यापार मंडल का बड़ा ऐलान जरूरत पड़ी तो करेंगे हरियाणा बंद

16 नवम्बर को तोशाम, 17 को जींद करेंगे बंद : बजरंग दास गर्ग

कोई दिन ऐसा नही जिस दिन प्रदेश में ना होती हो फिरौती, लूट की घटना : गर्ग

हिसार रवि पथ :

प्रदेश में लगातार व्यापारियों के साथ बढ़ रही लूटपाट और डकैती की घटनाओं को लेकर व्यापारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।

हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 16 नवम्बर को तोशाम और 17 को जींद को बंद किया जाएगा। गर्ग ने कहा कि व्यापारियों से दिनदहाड़े लूट की जाती है और फिरौती मांगने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तिलमिला चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि जींद में एक बड़ा व्यापार मंडल सम्मेलन बुलाया गया उसके बाद नारनौंद और तोशाम में भी व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई इसमें निर्णय लिया गया कि आप 16 तारीख को तोशाम के 17 को जींद और उसके बाद हरियाणा बंद की कॉल की जाएगी।
बजरंग दास ने कहा कि हरियाणा सरकार का कोई भी मंत्री कहीं अकेले कार्यक्रम नहीं कर सकता इसलिए सरकार ने सारी पुलिस अपने मंत्री और विधायकों के साथ लगा दी और जनता की सुरक्षा राम भरोसे छोड़ दी है।
बजरंग दास गर्ग ने मुख्यमंत्री और सरकार से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में व्यापारिओं के साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।