अग्रोहा धाम वैश्य समाज का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर विस्तार किया गया- बजरंग गर्ग

February 6, 2021

अग्रोहा धाम वैश्य समाज का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर विस्तार किया गया- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश के कौने-कौने में धर्मशाला, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम में जरूरतमंद युवक युवती की शादी में ठहरने व खाने के अलावा 1.5 लाख रुपए का समान दिया जाएगा- बजरंग गर्ग

अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते के लिए अग्रोहा धाम रिश्ते विवाह डॉट कॉम वेबसाइट चालू की गई है- बजरंग गर्ग

हिसार  रवि पथ :

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने राज्यसभा सांसद व अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक डॉ सुभाष चंद्रा से बातचीत करके अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें महाराष्ट्र प्रदेश प्रधान केके सिंगला, गुजरात राज्य का प्रदेश संयोजक कपूर चंद गुप्ता, महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश प्रवक्ता महेश अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय गुप्ता के अलावा हिसार जिला प्रधान एन.के. गोयल, गुरुग्राम प्रधान पार्षद सुभाष सिंगला, झज्जर जिला प्रधान प्रवीण गर्ग नगर परिषद वाइस चेयरमैन, सोनीपत जिला प्रधान संजय सिंगला, कैथल जिला प्रधान राम कुमार बंसल, कैथल नगर प्रधान सचिन मित्तल, कैथल युवा शहरी प्रधान विजय गर्ग, पुंडरी शहरी प्रधान बलराज बंसल के अलावा प्रदेश उप प्रधान महेंद्र लोहरिया गुरुग्राम, प्रदेश सचिव श्रवन गर्ग कैथल, प्रदेश संगठन मंत्री रजनीश गर्ग कुरुक्षेत्र, निर्माण समिति में ब्रहम प्रकाश गोयल सोनीपत, ऋषि बुडाकिया, आनंद गोयल, अशोक बंसल, जगदीश तायल हिसार, दीपक गर्ग झज्जर वाले, पवन अग्रवाल आगरा को कमेटी में लिया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम वैश्य समाज का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर विस्तार किया जा रहा है ताकि समाज के माध्यम से पहले से ज्यादा संगठन को ओर मजबूत बना कर राष्ट्र व जनता के हित में कार्य किए जाए। अग्रोहा धाम के नेतृत्व में संगठन द्वारा देश के कौने- कौने में करोड़ों रुपए की लागत से धर्मशाला, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज आदि बनाए जा रहे हैं।

यहां तक कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपने लड़का-लड़की की शादी अग्रोहा धाम में करना चाहेगा तो अग्रोहा धाम की तरफ से लड़का लड़की के परिवार के ठहरने, खाने व शादी कराने की पूरी व्यवस्था के साथ-साथ 1.5 लाख रुपए का समान लड़की को दिया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते के लिए अग्रोहा धाम रिश्ते विवाह डॉट कॉम वेबसाइट चालू की गई है। जिसमें युवक-युवती का परिवार सहित पूरा बायोडाटा वेबसाइट में मिलेगा ताकि वेबसाइट के माध्यम से युवती के परिवार वाले बायोडाटा देखकर अग्रोहा धाम के माध्यम से अपने बच्चों का रिश्ता कर सकें। लड़का लड़की के रिश्ते व विवाह में पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन जी की निकालने की अपील समाज से की। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से समाज के सहयोग से विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।