बरवाला में नरमा की सरकारी खरीद 14 अक्तूबर से होगी शुरू : रणधीर सिंह धीरू

October 11, 2020

बरवाला में नरमा की सरकारी खरीद 14 अक्तूबर से होगी शुरू : रणधीर सिंह धीरू

बरवाला ,11 अक्टूबर, रवि पथ

मार्केट कमेटी बरवाला के निवर्तमान चेयरमैन बरवाला मंडी का दौरा कर लिया फसलों की खरीद का जायजा
बरवाला। मार्केट कमेटी बरवाला के निवर्तमान चेयरमैन एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू ने आज बरवाला मंडी का दौरा कर फसलों की खरीद बारे जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से खरीद के बारे में जानकारी ली ताकि किसानों व व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। अधिकारियों ने बताया कि पी आर जीरी व बाजरे की खरीद एमएसपी पर हो रही है जिसमें किसी भी किसान को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। एक व्यापारी ने बताया कि हमारे 2 किसानों ने पिछले सप्ताह अपना बाजरा बेचने के लिए सप्ताह का चुनाव किया था उसमें उनका नंबर नहीं आया है। इस बारे जब सचिव रामकुमार लोहान से बात की तो उन्होंने कहा कि पोर्टल की वजह से ऐसा हुआ होगा, सोमवार को इस समस्या का निदान हो जायेगा। चेयरमैन ने नरमा की सरकारी खरीद बारे उप महाप्रबंधक सी सी आई मोहित शर्मा से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि बरवाला में 14 अक्तूबर बुधवार को नरमा की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी। निवर्तमान चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि बरवाला मंडी में अभी तक 9019 क्विंटल बाजरे की सरकारी खरीद व 23610 क्विंटल पी आर जीरी की खरीद हो चुकी है।
रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि किसान वर्ग जागरूक हो चुका है उसने तीनों नए कृषि कानूनों के बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में ट्रैक्टर यात्राओं के माध्यम से अपना समर्थन भी दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब किसान किसी के बहकावे में नहीं आएगा। निवर्तमान चेयरमैन ने कहा कि कांग्रेस का यह झूठ अब सामने आ गया है कि मंडियां बंद हो जाएंगी और एमएसपी खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की बात चरितार्थ हो रही है कि मंडिया न्यू ए चलेंगी एमएसपी न्यू ए आवेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बरवाला विधानसभा से किसानों द्वारा 2000 धन्यवाद पत्र देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम भेजे जाएंगे जो तीन कृषि संबंधी नए कानून बनाए हैं और 6000 रुपये सालाना किसानों के खातों में दिये हैं। इन कानूनों से किसानों को अपनी फसल बेचने की खुली आजादी दी है। इस मौके पर मंडी सुपरवाइजर अजमेर सिंह, ऑक्शन रिकॉर्डर मोहन, उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव सौरभ मित्तल, प्रवीन बंसल, जीवन सिंह, संदीप कुमार, राममेहर, राजपाल सिंह आदि भी मौजूद थे।