केंद्र सरकार ने तीन अध्यादेश वापस नहीं लिए तो लोकसभा का घेराव किया जाएगा – बजरंग गर्ग

September 13, 2020

केंद्र सरकार ने तीन अध्यादेश वापस नहीं लिए तो लोकसभा का घेराव किया जाएगा – बजरंग गर्ग

केंद्र सरकार को लोकसभा में तीन अध्यादेश का प्रस्ताव को खारिज करना चाहिए – बजरंग गर्ग

किसानों पर हत्या प्रयास का झूठा केस दर्ज करवा कर सरकार, किसान व आढ़तियों की आवाज दबाना चाहती है – बजरंग गर्ग

सरकार द्वारा तीन नए अध्यादेश लागू होने से देश व प्रदेश का किसान, आढ़ती व मजबूर बर्बाद हो जाएगा – बजरंग गर्ग

हिसार, 13 सितंबर रवि पथ –

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किसान व व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा की केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में कृषि संबंधित तीन नए अध्यादेश का लोकसभा में जो प्रस्ताव रखा गया है। उस तीनों अध्यादेश के प्रस्ताव को लोकसभा में विचार विमर्श करके उसे किसान, आढ़ती व मजदूरों के हित में खारिज किया जाए। ताकि देश का किसान, आढ़ती, मजदूर जो सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं उसे राहत मिल सके। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहां की पुलिस प्रशासन द्वारा किसान व आढ़तियों पर लाठीचार्ज की सरकार ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बजाए उल्टा किसान नेताओं पर हत्या के प्रयास जैसे झूठे मुकदमे बनाकर सरकार किसान व आढ़तियों का आंदोलन कूचलने में लगी हुई है। जबकि झूठे मुकदमे व लाठियों से किसान, आढ़ती व मजदूर डरने वाला नहीं है। जब तक सरकार द्वारा तीन नए अध्यादेश वापिस नहीं लिए जाते तब तक देश व प्रदेश में किसान, आढ़ती व मजदूरों का आंदोलन जारी रहेगा अगर इन अध्यादेश को सरकार तुरंत वापस नहीं लेगी तो देश का किसान, आढ़ती, मजदूर व मुनीम इकट्ठा होकर लोकसभा का घेराव करेगा। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा की तीन अध्यादेश किसान व आढ़ती विरोधी है। इससे किसान, आढ़ती व मजदूर बर्बाद हो जाएगा। सरकार को नया अध्यादेश लाकर स्पष्ट करना चाहिए कि किसान की हर फसल मंडियों में एमएसपी रेटों पर ही खरीद की जाएगी। कोई भी प्राइवेट कंपनी किसान की फसल एमएसपी दामों से कम पर खरीद नहीं करेगी। जबकि नए तीनों अध्यादेशों में कहीं नहीं लिखा की किसान की फसल प्राइवेट कंपनी एमएसपी रेटों से कम दामों पर नहीं खरीदेगी। जबकि यह नए अध्यादेश अंबानी व अड़ानी जैसे बड़े-बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है जो उचित नहीं है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा की केंद्र व प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों व कोरोना महामारी के कारण पहले ही देश का किसान व व्यापारी भारी नुकसान में चल रहा है। सरकार ने घोषणा की थी कि किसान को फसल पर दो गुना मुनाफा दिया जाएगा। दो गुना मुनाफा देना तो दूर की बात उल्टा खाद, बीज व खेती में उपयोग आने वाली दवाईयां, डीजल, मशीनरी पार्ट्स, ट्रैक्टर व ट्रैक्टर के पार्ट्स पर अनाप-शनाप रेटों की बढ़ोतरी करके सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया हैं। जबकि किसान हमारा अन्नदाता है किसान अगर खुशीहाल होगा तो हर वर्ग को काम धंधा मिलेगा और देश पहले से ज्यादा तरक्की करेगा। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह किसान, व्यापारी व आम जनता के हित में फैसले लेकर देश के हर नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का काम करें अगर देश में काम धंधे होगा तो करोड़ों लोगों जो बेरोजगार घूम रहे है उनको भी रोजगार मिलेगा।