प्राइम मिनिस्टर अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस के लिए आवेदन आमंत्रित

February 2, 2022

प्राइम मिनिस्टर अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस के लिए आवेदन आमंत्रित

हिसार, 02 फरवरी  रवि पथ ;

हरियाणा सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने वाले राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को प्राइम मिनिस्टर अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-2021 के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने वाले प्रधानमंत्री वार्षिक पुरस्कारों को नए विषयों के आधार पर अवार्ड देने का निर्णय लिया है। इन विषयों में पोषण अभियान, खेलो इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना, एक जिला-एक उत्पाद योजना और बिना किसी दखलअंदाजी के सेवाओं को बेहतर ढंग से प्रदान करना व नवाचार के आधार पर अवार्ड के लिए शासकीय अधिकारियों के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा। पात्र अधिकारी https://pmawards.gov.in वेबसाइट पर 4 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन कर सकता है।