केयरवेल प्रोजेक्ट : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने अधिकारियों को सर्विस डिलीवरी कार्यों को प्राथमिकता देने के दिए निर्देश

January 7, 2022

केयरवेल प्रोजेक्ट : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने अधिकारियों को सर्विस डिलीवरी कार्यों को प्राथमिकता देने के दिए निर्देश

हिसार, 07 जनवरी  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने केयरवेल प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सर्विस डिलीवरी से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में सीनियर सिटीजन को मूलभूत सुविधाएं उनके घर द्वार पर मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुरू किए गए केयरवेल प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने प्रोजेक्ट में शामिल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान को निर्देश दिए कि वे चिन्हित किए गए वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ दलबीर सैनी को निर्देश दिए कि वे निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले व्यक्तियों की वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ उपलब्ध करवाएं। उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुभाष खतरेजा को निर्देश दिए कि वे वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए शिविर आयोजित करें।
उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध करवाने के लिए सक्षम युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने केयरवेल प्रोजेक्ट के तहत सरहानीय कार्य करने वाले वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मेजर सुभाष खतरेजा, डॉ सन्नी मल्होत्रा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान, एनआईसी जूनियर प्रोग्रामर एवं समाज कल्याण विभाग से बलराज सिंह को प्रशंसा पत्र वितरित किए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ दलबीर सैनी, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एडीआईओ अखिलेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।