नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देकर डिप्टी सीएम ने युवाओं से किये वायदे को किया पूरा : जतिन खिलेरी

November 6, 2020

नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देकर डिप्टी सीएम ने युवाओं से किये वायदे को किया पूरा : जतिन खिलेरी

जजपा व इनसो नेताओं ने सरकार के फैसले पर लड्डू बांटकर जताई खुशी

फतेहाबाद, 6 नवम्बर रवि पथ :

हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला लागू करवाकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनावों में जनता से किए गए अपने वायदे को पूरा किया है। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के इस फैसले से प्रदेश के युवाओं में खुशी की लहर है। इस बिल के लागू होने से प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अपार विकल्प मिल सकेंगे और वे प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे। यह बात जननायक जनता पार्टी के छात्र विंग इनसो के जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी ने आज फतेहाबाद के पीडबल्यूडी विश्राम गृह में युवा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे जजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत सिंह कुलडिय़ा, रतिया हलकाध्यक्ष राकेश सिहाग, विकास मेहता, पवन चुुघ, युवा जिला अध्यक्ष अजय संधू व इनसो जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी ने युवा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर इस बिल के लागू होने पर बधाई दी।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इनसो जिलाध्यक्ष जतिन खिलेरी ने कहा कि जजपा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया था। उस समय विपक्ष ने भी जजपा के इस वायदे पर सवाल उठाते हुए इसे चुनावी स्टंट बताया था लेकिन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस आरक्षण को विधानसभा में पास करवाकर विपक्ष की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इनसो द्वारा भी कई बार प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में आरक्षण की मांग उठाई जाती रही है, जिसको पूरा कर सरकार ने प्रदेश के युवाओं को दीपावली पर शानदार तोहफा दिया है। श्री खिलेरी ने कहा कि चुनावों में जजपा द्वारा जनता से किए गए सभी वायदों को आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर विजेन्द्र साहू, जितेन्द्र गिल, सुरेश परोचा, पवन जिंदल, रविन्द्र बैनीवाल, सतबीर दहमान, कैप्टन जगजीत, रवि लाम्बा, शिवकुमार झाझड़ा, रमेश शाक्य, जतिन खिचड़, अनिल डागर, भरत कटेवा, राममेहर गिल, नरेश ढाका, सचिन गिल, अजय ढाका, अंकित भूना सहित जजपा व इनसो के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।