हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने कोविड-19 प्रबंधन में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली

April 22, 2021

हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने कोविड-19 प्रबंधन में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली

ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में तहसीलदार को नोडल अधिकारी नियुक्त

हांसी, 22 अप्रैल रवि पथ :

हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने वीरवार को कोविड-19 प्रबंधन में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी/कर्मचारियों की जिम्मेवारी निर्धारित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार से तहसीलदार शहरी क्षेत्रों में नोडल अधिकारी के रूप में विभिन्न व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।


एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम सचिव तथा पटवारियों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जरूरी कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के घर तथा भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाईज करने के संबंध में भी कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य, पुलिस, नगर परिषद, राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।