मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम : डॉ. भारद्वाज

August 5, 2019

मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम : डॉ. भारद्वाज
एचएसएससी के पूर्व सदस्य डॉ. भारद्वाज ने अनुच्छेद 370 हटाने का किया स्वागत

रवि पथ ब्यूरो बरवाला 5 अगस्त 2019

बरवाला में समर्थकों के साथ लड्डू बांटकर मनाई खुशी
बरवाला। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने अनुच्छेद 370 हटाने का स्वागत करते हुए इसे मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास का सबसे सुनहरा पहल है। डॉ. भारद्वाज ने लड्डू बांटकर व ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में एक झंडा-एक संविधान होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सरकार की प्रशंसा इस फैसले से जम्मू कश्मीर का बहुत ज्यादा विकास होगा और देश में एक नया बदलाव आएगा। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले किसी भी सरकार ने इस ओर कदम बढ़ाने की कोशिश नहीं की थी लेकिन मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर 1947 की आजादी के बाद दूसरी आजादी की खुशी मनाने का मौका दिया है। एचएसएसी के पूर्व सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं और ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि ‘मोदी है तो मुमकिन हैÓ का नारा आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्थक कर दिया। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को हटाकर मोदी सरकार ने एक मिसाल कायम की है। इससे जम्मू कश्मीर भी अब दिल्ली की तरह विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पूरे देश में खुशी की लहर है। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यही नहीं, जम्मू कश्मीर जो भारत देश का हिस्सा है वहां पर पहले से ज्यादा विकास कार्य होंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, केवल कृष्ण आर्य, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर कुलदीप शर्मा, सतीश गोयल, सुरेश किरोड़ी, दयानंद शर्मा, महेश शर्मा, प्रदीप, सोनू, विष्णु शर्मा, बलवीर सिंह, ओमप्रकाश रहेजा, ओमप्रकाश जांगड़ा, महिंद्र सेतिया, ओमप्रकाश, विनोद नेहरा, रमेश कुमार, दयानन्द जांगड़ा, परमानंद जांगड़ा, सुनील वर्मा सहित अनेक समर्थक मौजूद थे।