हांसी रवि पथ :
हांसी में मकान घुसे चोर: हजारों की नकदी सहित करोड़ों की प्रोपर्टी के कागज लेकर फरार, घटना सीसीटीवी में कैद
मालिक रमन बजाज ने बताया कि बुधवार को सुबह तीन बजे चोरो ने में का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। बजाज ने बताया कि चोर तीन बार घर के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि जिस समय चोर मकान के अंदर दाखिल हुए उस समय सभी लोग सौ रहे थे। हांसी के बजाज स्वीट्स के मालिक रमन बजाज के आवास पर बुधवार को अलसुबह चोरो चोरी की वारदात को अंजाम देकर हजारों रुपए की नकदी सहित करोड़ो रुपए की प्रोपर्टी के कागजात लेकर फरार हो गए। जिस समय चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया उस समय में मालिक व उनके परिवार के सदस्य कमरे में सौ रहे थे। विधायक विनोद भ्याना के आवास के नजदीक रूप नगर कॉलोनी में चोरो ने घटना को अंजाम दिया। मकान मालिक रमन बजाज ने बताया कि बुधवार को सुबह तीन बजे चोरो ने में का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। बजाज ने बताया कि चोर तीन बार घर के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि जिस समय चोर मकान के अंदर दाखिल हुए उस समय सभी लोग सौ रहे थे। बजाज ने बताया कि चोरो की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने बताया कि तीन से चार चोर कैमरे में दिखाई दे रहे थे।
हांसी
युवक ने फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त, आठ दिसंबर को होनी थी शादी, परिजनों ने एक लड़की पर लगाए आरोप
हांसी से युवकी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामले में परिजनों से एक लड़की पर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।हांसी में घर के अंदर छत पर लगे पंखे पर फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में मृतक के परिजनों एक लड़की पर सोनु को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं। घटना के बारे में मृतक के भाई मोनू ने बताया कि सोमवार की रात को उसके भाई ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मृतक सोनू के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के भाई मोनू ने आरोप लगाया कि उसके भाई को आत्महत्या करने के लिए एक लड़की ने उकसाया था। जिसके कारण उसके भाई ने आत्महत्या की है। मृतक के भाई मोनू ने बताया कि उसका भाई बैंको से लोगों को लोन दिलवाता था। मृतक के भाई मोनू ने बताया कि उसके भाई की आठ दिसंबर को शादी थी जिसके लिए वह कार्ड को बांटने में लगा हुआ था।
हांसी
हांसी तहसील कार्यालय में चार कर्मचारी मिले अनुपस्थित
सीएम प्लाइंग ने बुधवार सुबह लघु सचिवालय स्थित एसडीएम व तहसील कार्यालय में छापा मारा। टीम ने संदिग्ध रिकार्ड को कब्जे में लिया है। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जयसिंह ने बताया कि सीएम प्लाइंग की टीम को एसडीएम व तहसील कार्यालय में कर्मचारियों के लेट आने और ट्यूटी में कोताही बरतने की सूचना मिली थी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कार्यालय में उप अधीक्षक धर्मवीर सिंह, ई-दिशा केंद्र में कंप्यूटर अपरेटर प्रवीण व संदीप तथा तहसील कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर विकास अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा है।
हांसी
खेलों में लड़कियां लड़कों से ज्यादा पदक जीत रहीं: गायत्री
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भगत धन्ना सेवा समिति की प्रधान गायत्री देवी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय की महिला खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र में हौसला बढ़ाते हुए कहा खेलों में देश व प्रदेश स्तर पर लड़कियां लड़कों से काम नहीं हैं, वह रोजाना किसी खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने महिला खिलाड़ियों शुभकामनाएं दी और खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर टीम के कोच त्रिलोक शर्मा, विक्रम यादव, जोगिन्द्र, पारुल, सावन, महक, सुनीता, खुशबू, आरती, सिमरन, पुष्पा, सोनू, सोनिया आदि मौजूद रहे।
हांसी
रन फॉर यूनिटी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 को
हांसी में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को होने वाली रन फॉर यूनिटी दौड़ के आयोजन को लेकर एसडीएम मोहित महराणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने दौड़ के आयोजन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया की रन फॉर यूनिटी दौड़ सुबह 7 बजे गवर्नमेंट कॉलेज से शुरू होकर सिसाय पुल वापस होते हुए गवर्नमेंट कॉलेज पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयुवर्ग के लोग इस दौड़ में भाग लेंगे व विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। दौड़ के समापन के बाद कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दौड़ में राष्ट्रीय एकता के साथ- साथ हांसी को नशा मुक्त बनाने का भी संदेश दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने व स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टर सहित एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तहसीलदार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया। बैठक में डीएसपी धीरज कुमार, तहसीलदार नवजीत कौर, नायब तहसीलदार संदीप शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, नप कार्यकारी अधिकारी राजाराम, एसएचओ सिटी थाना उदयभान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हांसी
हांसी हलके के 9 गांव में होंगे जनसंवाद कार्यक्रम
27 व 28 अक्तूबर को हलके के नौ गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एसडीएम मोहित महराणा ने जानकारी देते हुए कहा कि 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे ढाणी कुम्हारन, दोपहर 12 बजे ढाणी पीरांवाली, दोपहर एक बजे ढाणी पुरिया व दोपहर दो बजे लालपुरा गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार से 28 अक्तूबर को सुबह 10 बजे मामनपुरा, 11 बजे ढाणी पीरान, 12 बजे कुंदनापुर, 12:30 बजे ढाणी केंदु व दोपहर 1:30 बजे जमावड़ी गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता विधायक विनोद भयाना करेंगे। 27 अक्टूबर को होने वाले जन संवाद कार्यक्रमों में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व 28 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों में जींद हलके के विधायक कृष्ण लाल मिढ्ढा मुख्य अतिथि होंगे।
हांसी
ढाणा कलां के पास हादसे में ऑटो चालक की मौत
हांसी में दिल्ली रोड पर ढाणा कलां के पास सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई। ऑटो चालक भूप सिंह रामपुरा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रामपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसके पिता भूप सिंह ऑटो रिक्शा चलाते थे। बुधवार की सुबह उनके पिता भूप सिंह ऑटो से हांसी जा रहे थे। समय करीब 8 बजकर 40 मिनट पर जब वे पुराना नेशनल हाईवे पर ढाणा कलां गांव के पास गैस एजेंसी के नजदीक पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनके पिता के ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में लगी चोटों के कारण उनके पिता की हिसार के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई।
Tags: #news#ravipathnews#latestupdate, #vidhansabhahisar, Ravi path news