उकलाना रवि पथ :
उकलाना को हांसी ज़िला बनाने के लिए उसमे मिलने की कोशिश भी की तो होगा बड़ा आंदोलन : नरेंद्र उकलाना
आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं युवा इकाई के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र उकलाना ने उकलाना बचाओ संघर्ष समिति का समर्थन करते हुए कहा कि अगर सरकार ने हांसी जिला बनाने के लिए उकलाना को उसमें मिलने की कोशिश भी की तो बड़ा जन आंदोलन होगा। आम आदमी पार्टी के युवा नेता नरेंद्र उकलाना ने अपने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उकलाना बचाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार उकलाना को हांसी में मिलने की बजाय उकलाना को ही जिला घोषित करें। उन्होंने उकलाना क्षेत्र की जनता की बात का समर्थन करते हुए उकलाना को जिला बनाने की मांग उठाई और सरकार को जमकर घेरा। नरेंद्र ने कहा कि सरकार अगर उकलाना को हांसी में मिलने की कोशिश करती है तो यह सरकार का मूर्खतापूर्ण फैसला होगा और इस फैसले को उकलाना की जनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उकलाना के अंदर शिक्षा स्वास्थ है जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को लोगों को सभी सुविधाओं के लिए हिसार जाना पड़ता है इसलिए उकलाना को ही जिला बनाया जाए। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता दर्शन सिंह गिल, ओबीसी जिला सचिव रमेश वर्मा, किसान विंग जिला सचिव रमेश व रमेश छिरंग सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।
उकलाना
उकलाना को जिला बनाने की उठी मांग।उकलाना को हांसी में मिलाया गया तो होगा आंदोलन
हरियाणा दिवस पर सरकार द्वारा पांच नए जिले बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। ऐसे में हांसी को नया जिला बनना प्रस्तावित किया गया हैं हांसी को जिला बनाने के लिए उकलाना को उसमे जोड़ने की बात सामने आ रही है जिसको लेकर उकलाना क्षेत्र के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। उकलाना किसान विश्रामगृह में उकलाना बचाओ जन संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने एक बैठक आयोजित की। उकलाना की पुरानी तहसील के किसान रेस्ट हाउस में उकलाना क्षेत्र की अनेक सामाजिक राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एक मीटिंग का आयोजन कर उकलाना को हांसी जिले में मिलने का विरोध किया। अनेक संगठनों ने एक स्वर में उकलाना को जिला बनाने की मांग उठाई और हंसी में मिलने का विरोध किया। उकलाना के किसान विश्रामगृह से नई तहसील तक पैदल मार्च करते हुए संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार के मार्फत ज्ञापन भी सौंपा।
उकलाना
‘डीएपी की नहीं रहने दी जाएगी कमी’
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि किसानों को डीएपी व यूरिया खाद की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने यह बात उकलाना क्षेत्र के ब्याना खेड़ा, छान, बुड्ढा खेड़ा, भैरी अकबरपुर तथा किनाला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। जन संवाद कार्यक्रमों के दौरान किसानों ने डीएपी तथा यूरिया खाद समय रहते उपलब्ध करवाने की मांग की। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है और उन्होंने कहा है कि किसानों को यूरिया तथा डीएपी खाद की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कई विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए समय सीमा निर्धारित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कई पात्र लोगों की बुढ़ापा पेंशन 24 घंटे में बनाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम विजया मलिक, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर मालवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सीमा गैबीपुर, ब्याना खेड़ा गांव के सरपंच कृष्ण कुमार, छान गांव के सरपंच प्रतिनिधि हवा सिंह, व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल आदि मौजूद रहे।
उकलाना
बुजुर्ग की सांप के डसने से मौत
गांव कंडूल निवासी 65 वर्षीय रामेश्वर की सांप के डसने से मौत हो गई। मंगलवार रात को रामेश्वर खेत में पानी लगाने गया था। वहां सांप ने उसे इस लिया । स्वजन बुधवार सुबह खेत में पहुंचे तो रामेश्वर को खेत में मृत पाया । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच में सामने आया कि रामेश्वर को सांप ने डसा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।
उकलाना
मेडिकल कालेज में ट्रामा सेंटर बनेः गर्ग
अग्रोहा चौक पर बुधवार को व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में हुई। गर्ग ने व्यापारियों को | संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा में धाम और मेडिकल कालेज बना है। मेडिकल कालेज में रोज हजारों लोग उपचार करवाने आते हैं। मरीजों को तुरंत उपचार मिल सके, ऐसे में सरकार को अग्रोहा मेडिकल कालेज में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए। मेडिकल कालेज पंजाब, राजस्थान व हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भट्टू, भूना, आदमपुर, बरवाला व उकलाना आदि शहरों के बीच में पड़ता है। गर्ग ने कहा कि 120 करोड़ रुपये से बनने वाले कैंसर अस्पताल का काम रुका हुआ है। इस अवसर पर अग्रोहा व्यापार मंडल प्रधान खेमचंद मेहता, भूपेंद्र शर्मा, ईश्वर गोयल, विनोद नैन, मनोज मेहता, गोकुल चंद छाबड़ा, विनोद मिस्त्री, सुरेश मांजू खजूरी, सुरेश सिंघल, सुनील गर्ग, मनोज गर्ग, दिनेश गोयल, दरिया सिंह, रवि सिंगला, सुभाष पायल, ओमप्रकाश मिस्त्री, जयवीर जांगड़ा, सुनील कुमार, कपूर सिंह, करण सिंह मिस्त्री, शेर सिंह मिस्त्री, विजेंद्र थोरी मौजूद रहे।
अग्रोहा धाम में विशाल वार्षिक मेले पर 29 अक्टूबर को प्रातः छह बजे शक्ति सरोवर स्नान, सात बजे मंदिरों में आरती, आठ बजे कलश यात्रा और साढ़े आठ बजे छप्पन भोग व सवामणी का प्रसाद, नौ बजे भंडारा आरंभ, 10 बजे ध्वजारोहण व मुख्य कार्यक्रम महासम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आरंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, प्रोफेसर गणेशी लाल, एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सदस्य डा. सुभाष चंद्रा, उत्तराखंड के वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल, महाभारत के अर्जुन फिरोज खान, युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान, प्रमुख टीवी कलाकार सूरज थापर, भजन सम्राट अंजलि द्विवेदी आदि प्रमुख टीवी कलाकार भाग लेंगे।