विधानसभा आदमपुर एक नजर-ताजा खबर

October 26, 2023

आदमपुर रवि पथ :

पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली लागू कराने की मांग करेंगे : सुनील

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी परिसंघ के नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खटाणा बुधवार को विद्युत नगर मे पहुंचे। वहां पहुंचने पर विद्युत नगर यूनिट द्वारा माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया। सुनील खटाणा वर्तमान में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव व एसएसबी वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान है। खटाना ने अपने कहा कि वो जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाली, सभी को स्थाई रोजगार, श्रम कानूनो की सख्ती के साथ पालना सभी को फ्री चिकित्सा सुविधा, काम के न्यूनतम घंटे काम के स्थान पर सभी मूलभूत सुविधाएं दिलवाने की प्राथमिकता रहेगी। राज्य वरिष्ठ उप प्रधान कृष्ण नैन, वीरेंद्र नारा, वित्त सचिव राजेश, जॉनल ऑर्गेनाइजर विनोद सैनी, गुरुग्राम सर्कल सचिव दलबीर मोर रहे।

 

आदमपुर

विदेशी लाइसेंसिंग परीक्षाओं पर व्याख्यान

प्लेसमेंट और काउंसलिंग सेल, छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा इंटरेक्टिव प्रोग्राम किया गया। इसमें कैलिफोर्निया, यूएसए ब्लू पर्ल वेट स्पेशलिटी एंड इमरजेंसी सेंटर में आपातकालीन पशुचिकित्सक डॉ. दीपक कुमार ने व्याख्यान दिया। डॉ. दीपक कुमार ने राष्ट्रीय पशु चिकित्सा लाइसेंसिंग परीक्षा (एनएवीएलई) और डॉक्टर ऑफ वेटरनरी मेडिसिन (डीवीएम) जैसी लाइसेंसिंग परीक्षाओं की तैयारी व उत्तीर्ण करने की जटिलताओं पर प्रेरक और ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। इन लाइसेंसिंग परीक्षाओं में अपना प्रत्यक्ष अनुभव साझा किया और परीक्षाएं उत्तीर्ण करने की रणनीतियां बताईं। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि डॉ. दीपक की सफलता की कहानी पशु चिकित्सा छात्रों के लिए प्रेरणा की किरण के रूप में काम करती है।

आदमपुर

हरियाणा स्टेट कराटे में जिव्यांश और हितांश ने जीता स्वर्ण पदक

 

आदमपुर के बगला रोड स्थित पैलेडियम स्कूल के जिव्यांश व हितांश ने हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवांवित किया। प्रतियोगिता यमुनानगर में हुई इसमें छात्रा सानवी बंसल ने रजत पदक अपने नाम किया। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्राचार्य ने प्रशिक्षक व अभिभावकों को बधाई दी। विजेता विद्यार्थियों का दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। स्कूल प्राचार्य निशी भटनागर ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।

 

आदमपुर

बालाजी धाम में दिखेगी दक्षिण भारतीय संस्कृति

उत्तर व दक्षिण भारतीय संस्कृति में सामंजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री तिरुपति बालाजी धाम में नौ दिवसीय ब्रह्मोत्सव 30 अक्टूबर से पूरे विधि-विधान से शुरू होगा। सात नवंबर तक चलने वाले इस प्रथम ब्रह्मोत्सव में जगद्गुरु रामानुजाचार्य त्रिदंडी जीयर स्वामी देवनारायणाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।जीयर स्वामी तिरुपति बालाजी धाम के अध्यक्ष भी हैं और उनके सान्निध्य में ही धाम का निर्माण हुआ है। श्री तिरुपति बालाजी धाम के ब्रह्मोत्सव में लकड़ी का विशाल दिव्य रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस रथ का अपना अलग ही महत्व है। इस रथ की शोभा देखने योग्य है। लकड़ी की नक्काशी से सुसज्जित एवं देवी-देवताओं की प्रतिमाओं से शोभायमान इस रथ की आभा देखने लायक होगी।ब्रह्मोत्सव हर रोज प्रातः सात बजे से रात्रि 10.30 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सुबह व सायंकाल विभिन्न सवारी भी निकाली जाएंगी। श्री तिरुपति यज्ञशाला बलिपीठम, 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ व श्रीनिवास गोशाला भी दर्शनीय हैं। अब तिरुपति धाम में 71 फुट ऊंचे गोपुरम का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

 

आदमपुर

इंटर कॉलेज वॉलीबाल में जीजेयू व गवर्नमेंट कॉलेज आदमपुर के बीच होगा फाइनल मैच

राजगढ़ रोड पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ जीजेयू के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने किया। लड़कों की टीम में जीजेयू व गवर्नमेंट कॉलेज आदमपुर के बीच फाइनल मुकाबला होगा। तीसरे स्थान के लिए जाट कॉलेज हिसार व गवर्नमेंट कॉलेज हिसार के बीच मुकाबला होगा। प्रतियोगिता के समापन पर वीरवार को विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए आयोजन सचिव डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. सुखबीर दूहन ने बताया कि पुरुष व महिला वर्ग में कुल 6-6 टीम हिस्सा ले रही हैं। महिला वर्ग में जाट कॉलेज हिसार ने डीएन कॉलेज को हराया। एफसी कॉलेज ने गवर्नमेंट कॉलेज हांसी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की टीम ने गवर्नमेंट कॉलेज हांसी कॉलेज को हराया। गवर्नमेंट कॉलेज आदमपुर की टीम ने डीएन कॉलेज कॉलेज को हराया।
वीरवार को जीजेयू व गवर्नमेंट कॉलेज आदमपुर के बीच फाइनल मुकाबला होगा।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीपमाला लोहान ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए सेमीफाइनल मैच के मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। खेल हमें शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत करने का काम करते हैं। शिक्षा विभाग के डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. सुखबीर दूहन को वधाई दी। महाविद्यालय के डॉ. अशोक कुमार, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. राजेंद्र सेवदा आदि ने भी प्रतियोगिता की सफल आयोजन में अपना सहयोग किया।

Tags: , , , ,