ब्रेकिंग उकलाना(रवि पथ न्यूज़) 10 जून 19
उकलाना में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर सर्व व्यापार मंडल की एक मीटिंग उकलाना के गीता भवन में आयोजित की गई। यह मीटिंग सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बाबूराम मित्तल और रामस्वरूप धायल की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में लगातार उकलाना में बढ़ रहे अपराध को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में फैसला लिया गया कि कल उकलाना के 40 संगठनों की एक साथ मीटिंग होगी और उसके बाद अहम फैसले लिए जाएंगे।
उकलाना में बढ़ते अपराध के खिलाफ कल 40 संगठनों की होगी बैठक
